Kamalnath shivraj singh chauhan bi election

मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए प्रदेश की दोनों महाबली पार्टियां तैयारी में जुटीं, भाजपा के सभी प्रत्याशी तय, कांग्रेस का मंथन जारी:

भोपाल – ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाला बदल लेने की वजह से सत्ता से बेदखल कांग्रेस पार्टी अब प्रदेश में आगामी होने वाले उपचुनाव कि तैयारियों में जुट गयी है, इन 24 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिष्ठा अब दांव पर लगी है लिहाजा कांग्रेस रणनीति में जुट गयी है, बैठकों का दौर जारी है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा के बीच बैठकों का दौर जारी है, खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उम्मीदवारों के चयन को लेकर धरातल पर स्थितियों का आकलन जार रहे हैं और विभिन्न एजेंसियों से सर्वे करा रहे हैं.

कांग्रेस का प्रयास है कि हर हालत में 31 जुलाई तक सभी 24 विधानसभा पर उम्मीदवारों के नाम सुनिश्चित कर लिए जाएं, ताकि पार्टी और उम्मीदवार दोनों को प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके, कांग्रेस सभी 24 सीटों पर उन प्रत्याशियों को तवज्जो दे रही है जो भाजपा के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे सके और उनको हरा सके, हर बातचीत के बारे में में केंद्रीय नेतृत्व को लगातार अवगत कराया जा रहा है, उधर माना जा रहा है भाजपा ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *