Bipasha basu troll for her dress

रेड कार्पेट पर प्राइस टैग ने खोली बिपाशा की पोल, 23,000 रुपए की ड्रेस को बताया था लाखों का:

हालांकि मशहूर अभिनेत्रियों और मॉडलों का लाखों यहां तक कि करोड़ों कि ड्रेस पहनने का शौक कोई नया नहीं है, पर मजाक तब बनता है जब हजारों की ड्रेस को लाखों की बताकर इतराया जाए और इसकी पोल खुद ड्रेस पर लगा टैग अगर खुद खोलता हो, अबकी बार ऐसा फैशनेबल बिपाशा बसु के साथ हुआ जब वो एक अवार्ड फंक्शन में पहुंचीं, बिपाशा के आउटफिट के साथ उनका प्राइस टैग इतराता हुआ उन्ही के साथ रेड कार्पेट पर अपनी धूम मचा रहा था, हालांकि बिपाशा ने जब इसको देखा तो वे इसे ड्रेस कोड का टैग बताकर मामले को रफा दफा करने कि कोशिश करती रहीं.

मामले ने जब तूल पकड़ा तो बिपाशा ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी और कहा “हां, मैं मनीष मल्होत्रा के आउटफिट के ड्रेस कोड का टैग हटाना भूल गई थी जो मैंने स्क्रीन अवॉर्ड के लिए पहना था” बिपाशा का कहना है इस आउटफिट की कीमत 1 लाख 85 हजार रुपए है पर मैडम बिपाशा टैग पर तो 23,000 रुपये लिखा था

समाचार साभार – नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *