मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है, भिंड के अभिनव शर्मा ने किया प्रदेश अव्वल नंबर प्राप्त किया है, यह पहला मौका है जब 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी नहीं किया गया है, इसके अलावा टॉप करने वाले छात्रों को भी इस बार बोर्ड कार्यालय नहीं बुलाया गया है.
मध्य प्रदेश में इस वर्ष 10 लाख से ज्यादा छात्रों 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते परीक्षाएं भी प्रभावित हुई थीं, इसीलिये इस बार बोर्ड ने रिजल्ट की प्रक्रिया में बदलाव किए हैं.
प्रदेश के टॉप 10 छात्रों के नाम इस प्रकार है
- अभिनव शर्मा (भिंड)
- लक्षदीप धाकड़ (गुना)
- प्रियांशी (गुना)
- पवन भार्गव (गुना)
- चतुर कुमार त्रिपाठी (पन्ना)
- हरिओम पाटीदार (मंदसौर)
- राजनंदिनी सक्सेना (उज्जैन)
- सिद्धार्थ सिंह शेखावत (उज्जैन)
- हरि प्रताप सिंह (धार)
- कविता लोधी (इंदौर)