नई दिल्ली – कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च महीने में एटीएम से पैसे निकालने के लिए 3 महीनों की छूट दी थी, आज 30 जून को उसकी मियाद खत्म हो रही है, इस राहत के तहत ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से बिना अतिरिक्त चार्ज कितनी भी बार पैसे निकाल सकते थे, लेकिन 30 जून के बाद ये राहत खत्म होने जा रही है, अब पुराने नियमों के अनुसार दूसरे बैंक के एटीएम से कुछ चुनिंदा ट्रांजेक्शन ही अब किये जा सकते हैं.
हर बैंक के एटीएम विथड्रॉल को लेकर अलग-अलग अपने नियम हैं, भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम विथड्रॉल के अनुसार मेट्रो शहरों में 8 फ्री कैश विथड्रॉल की इजाजत होती है, इसमें 5 ट्रांजेक्शन भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से और अन्य 3 ट्रांजेक्शन किसी अन्य बैंक के एटीएम से हो सकते हैं.