malaika arora dadasaheb falke award

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स 2020 में मलाइका ने डिजाइनर संगीता किलाचंद की विंटेज पाटन पटोला साड़ी में बिखेरा अपना जलवा:

मलाइका अरोरा अपने फैशन, स्टाइल और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, 46 वर्षीय यह युवती सबको अपनी दमदार उपस्थिति का अहसास करा के सबको चौंका देती है, पार्टियों और फ़िल्मी कार्यक्रमों के दौरान अपने पश्चिमी लिबासों में वो अपने आकर्षण में लोगो को बरबस आकर्षित कर ही लेटिन हैं.

ऐसा ही कुछ दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स 2020 के दौरान हुआ जब कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची मलाइका अरोरा मशहूर डिजाइनर संगीता किलाचंद की डिज़ाइन की हुई “विंटेज पाटन हैंड मैरोडी एम्ब्रायडरी” वाली पटोला साड़ी में नजर आईं. कंट्रास्ट वाला ब्लैक ब्लाउज मिनिमल मेकअप और सिल्वर एक्सेसरीज के साथ लाल बिंदी उनके इस लुक को कम्पलीट कर रही थीं, साथ में सफ़ेद फूलों की वेणी उनके बालों गुथीं हुई उनकी सुंदरता को बढ़ा रही थीं. उन्होंने इस दौरान अपना फोटोशूट भी कराया.

इसी कार्यक्रम में मलाइका अरोरा को फिटनेस आइकॉन ऑफ़ दी ईयर का पुरस्कार भी दिया गया. मलाइका ने सोशल मीडिया पर उनको यह सम्मान देने के लिए दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स देने वाली संस्था का शुक्रिया अदा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *