भोपाल – मध्य प्रदेश सरकार पुलिस आरक्षकों की भर्ती करने जा रही है, प्रदेश में 4269 आरक्षकों की संख्या की आवश्यकता है, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरक्षकों की नियुक्ति को आज मंजूरी दे दी है, आज पुलिस मुख्यालय में अपनी मीटिंग के दौरान उन्होंने उस संबंधित फाइल को मंजूरी दे दी है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस विभाग में शीघ्र ही 4269 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, उन्होंने पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को पुलिस आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दे दिए हैं.
मध्य प्रदेश पुलिस में वर्षों से पदोन्नति की प्रक्रिया भी लटकी हुई थी, अपनी बैठक के दौरान गृह मंत्री ने निर्देश दिए हैं रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जाए और विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ की जाए.
याद रहे मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में में पिछले 3 साल से आरक्षक भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई थी, कल शुक्रवार को नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस विभाग में आरक्षकों के रिक्त पदों की फाइल मंत्रालय से बुलाकर स्वीकृति प्रदान कर दी है, भर्ती प्रक्रिया में 4269 आरक्षकों की भर्ती होनी है, गृह मंत्री का कहना है कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए यह नियुक्तियां जरूरी है, उन्होंने कहा विभागीय अधिकारी पूरी सजगता और तत्परता से कार्य करें, साथ ही सोशल मीडिया सेल को सशक्त करने के निर्देश दिए हैं.