आज मास्को के क्रेमलिन में रूस का 75वीं विक्ट्री डे परेड का शानदार आग़ाज़ किया है जिसके जरिए रूस ने दुनिया को अपनी सैन्य ताकत और सामर्थ्य दिखाया, भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस परेड के दौरान भारत की 75 सदस्यीय सैन्य टुकड़ी ने भी तिरंगे के साथ क्रेमलिन की सड़कों मार्च पॉस्ट किया.
द्वितीय विश्व युद्ध में रूस द्वारा जर्मनी को हारने के उपलक्ष्य में 24 जून 1945 को पहली बार विक्ट्री डे परेड का आयोजन किया गया था, इस लड़ाई में रूसी सेना ने न केवल जर्मनी से अपनी राजधानी मास्को की रक्षा की, बल्कि स्टालिनग्राद और लेलिनग्राद को भी बचाया. तभी से हर साल इस परेड का आयोजन किया जाता है.
कोरोना वायरस के कहर के कारण रूस ने इस बार अपने विक्ट्री डे परेड को लगभग 15 दिनों तक टाल दिया था, हालांकि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन तय समय पर ही परेड करवाने के पक्ष में थे लेकिन रूसी अधिकारियों ने वायरस के संक्रमण को देखते हुए इसको आयोजित करने में अपनी असर्मथता जाहिर की थी.