Engineer caught in corruption MP

रिटायर्ड इंजीनियर के घर से निकली सोने की ईटें, पकड़ी गयी करोड़ों की संपत्ति:

जबलपुर – भ्रष्टाचार किस तरह दिमाग की तरह देश को खोखला करता है इसकी बानगी जबलपुर में एक सेवानिवृत्त अभियंता के घर छापा पड़ने पर पता चलता है, जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता के घर पर भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है, छापेमारी के दौरान इस रिटायर्ड अभियंता के यहां से करोड़ों की रुपये की काली कमाई का खुलासा हुआ है, EOW ने अपनी कार्रवाई के दौरान सेवानिवृत्त अभियंता कोदू प्रसाद तिवारी के जबलपुर और सतना के आवासों पर एक साथ छापेमारी की, बुधवार को इंजीनियर का बैंकों में स्थित लॉकर को भी खोल कर जांच की जाएगी.

छापेमारी के दौरान इस सेवानिवृत्त अभियंता के यहाँ से लाखों रुपए की नगद कई किलो सोने की ईटें और जेवरात भी मिले हैं, इस वर्ष (2020) EOW की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान EOW ने इंजीनियर की 30 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।

EOW के पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि कोदू प्रसाद तिवारी ने नौकरी के दौरान भ्रष्ट तरीकों से आय से अधिक की संपत्ति बनाई है, जांच में तिवारी और उनके परिजनों के खाते में लाखों रुपए पाए गए हैं. इसके अलावा कई मकान और पेट्रोल पंप भी तिवारी के नाम मिले हैं, कोदू प्रसाद तिवारी के पास पेट्रोल पंप और प्लॉट के अलावा कई चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, पेट्रोल टैंकर और दो पहिया वाहन भी मिले हैं.

EOW आगे भी कोदू प्रसाद तिवारी और उनके परिजनों के बैंक खाते की भी जांच करेगी, अभी तक कि कार्रवाई में EOW ने कोदू प्रशाद के पेट्रोल पंप सील कर दिए है, इसके अलावा सोने की ईटें सहित जेवरात भी बरामद किए हैं.

मध्यप्रदेश में EOW की इस बड़ी कार्यवाई से अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है.

समाचार साभार – नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *