Momoj corona gwalior

ग्वालियर में मोमोज वाले को हुआ कोरोना, 3 दिन में 200 से अधिक लोगों को खिलाए थे मोमोज

ग्वालियर – मध्य प्रदेश में अनलॉक 1 में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी बढ़ गयी है, दुकानदारों के दूकान खोलते ही संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने लगी है, अब कई दुकानदार भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, यह खबर ग्वालियर एक मोमोज बेचने वाले की है जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद वह अपने ठेले से मोमोज बेच रहा था, 3 दिनों के मोमोज के इस ठेलेवाले युवक ने करीब 200 से ज्यादा ग्राहकों को मोमोज खिला दिए हैं. यह खबर प्रकाश में आते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया है.

खबर के अनुसार ग्वालियर के मुरार के 7 नंबर चौराहे पर 28 वर्षीय युवक यह युवक मोमोज का ठेला सन 2003 से लगा रहा था, कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने तक यह मोमोज बेचता रहा है, इस दौरान उसने 200 से ज्यादा ग्राहकों को मोमोज बेचे थे ऐसे में उसके संपर्क में आये लोगों की हिस्ट्री काफी लंबी हो गई है, वहीं, जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से कहा है कि जो भी लोग उसके संपर्क में आए हैं, वो खुद आकर अपनी जांच करवाएं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोमोज बेचने वाले युवक को पिछले बुधवार से ही बुखार से पीड़ित था, उसने हजीरा सिविल अस्पताल में जाकर दिखाया और दवा भी ले ली पर जब आराम नहीं मिला तो उसने फिर शनिवार को वहां कोरोना की सैंपलिंग करवाई, लेकिन तब तक वह मोमोज बेचता रहा. रविवार शाम को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसका छोटा भाई भी एमएस चौराहा पर मोमोज का ठेला लगाता है, उसके मोमोज का सामान भी यही युवक बनाता था, जिसकी वजह से प्रशासन की टेंशन बहुत ज्यादा बढ़ गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *