ranvir kapur deepika padukon ramp walk

अपने ब्रेकअप के बाद पहली बार रैंप पर उतरे स्टाइलिश अंदाज में रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण, लोग फिदा:

अपने इश्क के लिए मशहूर बॉलीवुड के सितारे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री के लिए मशहूर थे पर दुर्भाग्य से उनकी मोहब्बत मुकम्मल नहीं हो पायी. पर एक बार फिर दोनों का एक साथ रैंप पर वॉक करते नजर आये, या यूँ कहें रैंप वॉक करके दोनों ने महफ़िल लूट ली. अभिनेत्री शबाना आज़मी द्वारा आयोजित एक फण्ड रेजिंग इवेंट “मिज़वान” के लिए इन दोनों ने यह रैंप वॉक किया. पहली बार एक साथ रैंप पर उतरे दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर अपने ब्रेकअप के बाद भी बेहतरीन स्टाइलिश ओर रोमांटिक केमिस्ट्री में नजर आए.

दीपिका जहां पूरे सफ़ेद लुक में एकदम राजकुमारी लग रही थीं, वहीं काले रंग की आइवरी हैंड एम्ब्रोडरी वाली शेरवानी में रणबीर कपूर जबरदस्त लग रहे थे, हालांकि, रणबीर दूसरी बार मिजवान के लिए रैंप पर उतरे थे.

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ‘मिजवान’ नाम के चैरिटी इवेंट में अपने स्टाइलिश अंदाज़ में आये और छा गए. यह इवेंट उत्तर प्रदेश के एक गांव मिजवान में शिल्पकारों के विकास के लिए धन जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *