नई दिल्ली – आठ राज्यों में राज्यसभा की 19 सीटों पर आज मतदान के बाद मतगणना चल रही है, अभी तक जो परिणाम आये हैं उसके अनुसार मध्य प्रदेश की 3 में से दो राज्यसभा सीटें भाजपा को मिली हैं और एक कांग्रेस को, भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह जीते हैं वहीँ कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के धुर विरोधी दिग्विजय सिंह को जीत मिली है.
भाजपा ने बरकरार रखीं अपनी सीटें-
अप्रैल में 2019 में मध्यप्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटें खाली हुई थीं जिसमे 3 में से 2 सीटें भाजपा के पास थीं, लेकिन कमलनाथ की सरकार रहते हुए, भाजपा के लिए दोनों सीट निकलना मुश्किल था, पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा के पाले में आ जाने के बाद और शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद खेल पूरी तरह बदल गया, और भाजपा अपनी सीटें बरकरार रखने में कामयाब रही.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनने कि संभावना-
मध्यप्रदेश की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक बड़ा नाम है, उनके भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ है, सिंधिया के कद को देखते हुए इस बात कि प्रबल संभावना है को वो केंद्र सरकार के अगले विस्तार में मंत्रिमंडल में शामिल किये जाएँ.