रायसेन – सरकारी अधिकारियों का एक अजीब सा सामंतवादी नजरिया मध्य प्रदेश में देखने को मिला जब रायसेन नगर के वार्ड नंबर 13 में अपने दौरे के दौरान जिले की नायब तहसीलदार शिवांगी खरे अपने ड्राइवर से जूतियां सैनिटाइज करवाते हुए पायी गयी हैं, उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है.
रायसेन शहर में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तमाम सरकारी अधिकारियों के दौरे शहर में लगाये गये है, जहाँ उनको लोगों से बातचीत कर समझाना भी था, जिसके तहत शिवांगी खरे को वार्ड नंबर 13 में दौरा करना था. कोरोना प्रभावित क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान शिवांगी खरे ने अपने ड्राइवर जिसका नाम बबलू मालवीय है जो तथाकथित दलित समुदाय से है, से अपनी जूतियां सैनिटाइज करवा रही थीं, किसी ने इसकी तस्वीर खींचकर वायरल कर दी.
हालांकि शिवांगी खरे ने अपनी सफाई में कहा है कि वो खुद ही सेनेटाइज़ कर रही थीं पर उनको परेशानी में देख कर खुद ड्राइवर ने उनकी मदद की थी.